अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जा करने के मामले में कल्याणिपुरा इलाके में दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें कुछ लोग चोटिल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया अलवर गेट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित एडरसन ने अलवर गेट थाने को दी शिकायत में बताया कि कल्याणिपुरा शमशान के बीच उनकी पुश्तैनी जमीन है. हिवर्ड अनूप के पिताजी ने पहले इस भुमि को बेच दिया था. लेकिन जमीन पर कब्जे की नीयत से हिवर्ड के परिजन वहां पहुंचे जमीन पर कोर्ट का स्टे होने के बाद जमीन पर बाड़ा लगाने का प्रयास किया. जब रोकने कि गई तो उन्होंने पीड़ित के वृद्ध दादा को हेक्टर हैरिस, वृद्ध बुआ मनीषा और उसके साथ लाठी भाटा से मारपीट की. साथ ही उसके दादा को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और अपशब्द भी बोले.