अजमेर.शहर की दो लड़कियों ने क्रिश्चियनगंज थाने में अपने ही परिवार वालों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दोनों लड़कियां एक दूसरे को पसंद करती हैं और आगे की जिंदगी साथ बिताना चाहती हैं.
समलैंगिक रिश्ते के लिए दोनों लड़कियां पहुंची थाने दरअसल, मामला अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली दो लड़कियां समाज व परिवार को दरकिनार कर एक दूसरे के साथ अपना घर बसाना चाहती हैं. थाने इसलिए पहुंची क्योंकि उनके घर परिवार वालों को इस रिश्ते से एतराज है. और वे खुद को बालिग मानते हुए इस रिश्ते को अपना कानूनी अधिकार मानती हैं.
पढ़ेंःसरकार से उम्मीदः इन मांगों को लेकर 75 दिन से नंगे पैर घूम रहा ये आंदोलनकारी...
बुधवार को दोनों लड़कियों ने थाने में शिकायत देकर बालिक होने की जानकारी दी और परिवार से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. जहां लड़कियों का कहना है. कि वह 4 साल से एक दूसरे के संपर्क में है और इसी बीच उन्हें कब प्यार हो गया, उसका पता भी नहीं चला. अब दोनों अपने परिवार से दूर रहकर अपना घर बसाने को तैयार हैं.
दोनों का कहना है कि वे पहले एक दोस्त की तरह घुलमिल कर रहती थीं. घर में आना जाना था. लेकिन परिवार की बंदिशों के कारण उन्हें छुप-छुपकर मिलना पड़ रहा है. अब वे आगे साथ रहना चाहती हैं और वे कसम खा चुकी हैं.
पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र
जब उनसे पूछा गया कि वह अपना गुजर बसर कैसे करेंगी, तो एक का कहना है कि वो रोजाना 500 रुपए और महिने के 15 हजार रुपए कमाती है. इससे वे गुजारा कर लेंगी, लेकिन रहना साथ ही है. वहीं क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मौखिक तौर पर बताया कि कानूनन दोनों बालिग हैं और जिंदगी जीने के लिए स्वतंत्र हैं इसलिए उनकी शिकायत पर परिजनों को पाबंद किया गया है.