अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र भोपा का बाड़ा में देर रात एक जनरल स्टोर पर दो युवकों ने तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची सिविल थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया है.
भोपा का बाड़ा में स्तिथ एक स्टोर पर देर रात हिमांशु और मनीष पान मसाला गुटखा लेने पहुंचे, दोनों नशे में धुत थे. जहां गुटका लेने के बाद दुकानदार राजेश ने पैसे मांगे तो दोनों गालीगलौज करने लगे. इसी दौरान हिमांशु और मनीष ने बाहर पड़ी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें उठाकर फेंकना शुरू कर दिया और कोल्ड्रिंक्स का कैरेट भी उलट दिया.