अजमेर.परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में जितना तनाव रहता है. उतनी ही चिंता अभिभावकों को भी रहती है. कम अंक आने पर अभिभावक बच्चों को चिंतावश डांट भी देते हैं. लेकिन उनकी डांट का अभिप्राय यह नहीं है कि वह बच्चों से प्यार नहीं करते. अजमेर के चंद्रवरदाई क्षेत्र के बी ब्लॉक में राकेश आनंदकर के पुत्र 17 वर्षीय कुनाल और 15 वर्षीय मयंक गुरुवार सुबह 6 बजे घर से अपनी बाइक लेकर निकले और फिर दोबारा नहीं लौटे.
बताया जा रहा है कि बड़ा पुत्र कुनाल के 12th कक्षा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कम अंक आए थे. हालांकि कुणाल पास हो गया था. लेकिन अंक कम आने की वजह से उसे माता पिता ने डांट लगाते हुए और मेहनत करने के लिए कहा था. इस बात से खफा होकर उसने अपने छोटे भाई मयंक के साथ घर से भागने की योजना बनाई. गुरुवार को सुबह जब माता-पिता सवेरे शहर के लिए निकले. तब दोनों भाई बाइक से घर से रवाना हो गए.