राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मार्क्स कम लाने पर पड़ी डांट तो घर से भागे सगे भाई, दोनों की तलाश जारी - राजस्थान

अजमेर के चंद्रवरदाई इलाके के बी ब्लॉक से दो नाबालिग बच्चे घर से भाग गए. घटना को 35 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है. हालांकि रेलवे स्टेशन के पास से बच्चों की बाइक पुलिस ने बरामद की है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे ट्रेन में बैठ कर कहीं निकल गए हैं.

मार्क्स कम लाने पर माता-पिता का बच्चों को डांटना पड़ा महंगा

By

Published : Jun 7, 2019, 7:43 PM IST

अजमेर.परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में जितना तनाव रहता है. उतनी ही चिंता अभिभावकों को भी रहती है. कम अंक आने पर अभिभावक बच्चों को चिंतावश डांट भी देते हैं. लेकिन उनकी डांट का अभिप्राय यह नहीं है कि वह बच्चों से प्यार नहीं करते. अजमेर के चंद्रवरदाई क्षेत्र के बी ब्लॉक में राकेश आनंदकर के पुत्र 17 वर्षीय कुनाल और 15 वर्षीय मयंक गुरुवार सुबह 6 बजे घर से अपनी बाइक लेकर निकले और फिर दोबारा नहीं लौटे.

बताया जा रहा है कि बड़ा पुत्र कुनाल के 12th कक्षा में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कम अंक आए थे. हालांकि कुणाल पास हो गया था. लेकिन अंक कम आने की वजह से उसे माता पिता ने डांट लगाते हुए और मेहनत करने के लिए कहा था. इस बात से खफा होकर उसने अपने छोटे भाई मयंक के साथ घर से भागने की योजना बनाई. गुरुवार को सुबह जब माता-पिता सवेरे शहर के लिए निकले. तब दोनों भाई बाइक से घर से रवाना हो गए.

दो नाबालिग बच्चे घर से भागे

जब दोपहर तक दोनों भाई घर नहीं लौटे. तब माता पिता ने अपने रिश्तेदारों और उनके दोस्तों में उनकी तलाश की. इसके बाद देर शाम को दोनों भाइयों के घर नहीं लौटने पर रामगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई. पुलिस ने तत्काल जिले के सभी थानों में दोनों भाइयों की गुमशुदगी की सूचना करवा दी. साथी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल डाली. लेकिन, पुलिस को दोनों भाइयों का कोई सुराग नहीं मिला है.

वहीं बच्चों के ताऊ प्रेम आनंदकर ने बताया कि पुलिस की एक टीम जयपुर भी बच्चों को तलाश रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों के पास मोबाइल भी है जो स्विच ऑफ है. प्रेम आनंदकर ने आमजन से भी अपील की है कि बच्चों के बारे में यदि कोई जानकारी मिले तो उसके पिता राकेश आनंदकर के मोबाइल नंबर 9460241828 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details