राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बांसवाड़ाः दो अलग-अलग दुष्कर्म के प्रकरणों में 2 आरोपी सलाखों के पीछे - banswara latest news

कुशलगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग दुष्कर्म के प्रकरणों में कार्रवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया.

ajmer latest news, kushalgarh banswara news, nasirabad ajmer news  बांसवाड़ा पॉक्सो कोर्ट खबर, बांसवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, नसीराबाद अजमेर खबर, नसीराबाद छेड़छाड़ मामला, banswara latest news
ajmer latest news, kushalgarh banswara news, nasirabad ajmer news बांसवाड़ा पॉक्सो कोर्ट खबर, बांसवाड़ा लेटेस्ट न्यूज, नसीराबाद अजमेर खबर, नसीराबाद छेड़छाड़ मामला, banswara latest news

By

Published : Dec 3, 2019, 10:05 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).कुशलगढ़ थाना पुलिस ने दो अलग-अलग दुष्कर्म के प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया.

दो अलग-अलग दुष्कर्म के आरोपी सलाखों के पीछे

थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि एक साल पहले आरोपी पाड़ला निवासी मुकेश पुत्र बदा गरासिया के खिलाफ पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. आरोपी युवक स्वंय को सरकारी नौकरी वाला और अविवाहित बता कर विवाह का वादा कर पिडिता का शारीरिक शोषण कर रहा था. मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- अजमेर: टाटा पॉवर की केबल चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

वहीं एक दूसरे मामले में कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के तहत एक युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने मांचा निवासी राकेश कुमार, संदीप कुमार और राकेश पुत्र दलसिंह ने आठ माह पहले युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसमें से राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी राकेश को जेल भेज दिया.


अजमेर के नसीराबाद में दो नाबालिगों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पकड़ाए :

कस्बे के ब्यावर मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के नजदीक नजदीक नसीराबाद कॉलेज के निकट कचरा बिन रही दो नाबालिग किशोरियों से दुराचार का प्रयास कर रहे दो युवको के चंगुल से राहगीरों ने पहुंच छुड़वाया और दोनों युवको को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया . सदर थाना पुलिस रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ पोक्सो व एस सी / एस टी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.

नसीराबाद में दो नाबालिगों से छेड़छाड़ का मामला

यह भी पढे़ं- अलवर: अपराध का गढ़ बना बहरोड़, खौफ के साए में क्षेत्र के लोग

सदर थाना सी आई केलाश विश्नोई ने बताया की सुचना मिली थी कि कॉलेज के निकट दो युवक दो बालिकाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. सूचना पर वहीं पहुंचकर दोनों युवको व दोनों बालिकाओं को थाने लेकर आए और मामला दर्ज कर दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिसमें एक युवक ने अपना नाम फारुख व एक ने राकेश बताया है. सदर थाना में दी रिपोर्ट में पीड़िताओं के पिता ने बताया कि उनकी कचरा बीनने का काम करती हैं. रोजाना की तरह वह मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे घर से निकल गयी थी और दोनों कॉलेज के पास कचरा बिन रही थी. तभी पास के जंगल में लघुशंका करने गयी थी. इस दौरान दो युवकों ने मौके का फायदा उठाकर उनसे छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details