राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 'विक्रम शर्मा हत्याकांड' को वरुण चौधरी गैंग ने दिया अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार

अजमेर पुलिस ने मंगलवार को, विगत 22 जुलाई को हुए विक्रम शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सरेआम गोलीबारी कर भू कारोबारी को मौत के घाट उतारने वाली इस सनसनीखेज वारदात को वरुण चौधरी गैंग ने अंजाम दिया था.

अजमेर की खबर  अजमेर में मर्डर  अजमेर में हत्या  विक्रम शर्मा हत्याकांड  अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप  अजमेर पुलिस  हत्या की खबर  ajmer news  murder news  crime news  murder in ajmer  ajmer police  ajmer SP kunwar rashtdeep
विक्रम शर्मा हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 28, 2020, 7:26 PM IST

अजमेर.पूर्व यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पुष्टि अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने की.

एसपी ने बताया कि 22 जुलाई को विक्रम शर्मा पर अंधाधुंध फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया गया था. यह वारदात वरुण चौधरी ने धर्मेंद्र चौधरी की हत्या की रंजिश के चलते करवाई. पकड़े गए आरोपियों में मोहित सोनी और चंद्रेश उर्फ चिंटू शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मोहित सोनी पहले से वरुण चौधरी गुट के संपर्क में था.

विक्रम शर्मा हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंःअजमेर: पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा की गोली मारकर हत्या

हत्याकांड के करीब 8-10 दिन पहले से ही मोहित सोनी ने ग्रांड जीनिया के पास स्थित डेयरी के कमरे में कुछ बाहरी बदमाशों को रूकवाया था और लगातार विक्रम शर्मा पर नजर रखी जा रही थी. इन्हीं लोगों ने विक्रम शर्मा की रेकी कर उसके घर के बाहर ही फायरिंग कर उसे मौत की नींद सुला दिया. एसपी ने बताया कि वारदात में 8 से 9 आरोपी शामिल थे, जिनमें से एक आकाश चौधरी भी है. फिलहाल सभी आरोपी अजमेर से बाहर भाग चुके थे, जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःअजमेर: हार्ट और फेफड़े को चीरती हुई निकली गोली से हुई विक्रम शर्मा की मौत, मर्डर के इरादे से ही आए थे 8 से 10 बदमाश

एसपी ने कहा कि अन्य आरोपियों का भी सुराग लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को पकड़कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे. इस वारदात को खोलने में डीएसपी डॉ. प्रियंका रघुवंशी, क्रिश्चयन गंज थानाधिकारी दिनेश कुमावत सहित अन्य का विशेष योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details