अजमेर. रेलवे पुलिस को तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित उनके अन्य साथी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी एसपी नाथावत ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी लोकेश मीणा भगत की कोठी ट्रेन से ओडिशा से सवाई माधोपुर जा रहा था. रास्ते में मोहम्मद अफसार और उसके साथियों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चाकू की नोक पर उस से 30 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद बारां जंक्शन आने से पहले ट्रेन के धीमे होने पर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि मोहम्मद अफसार, मोहम्मद इनायत, और बबलू उर्फ नंदलाल की तलाश जारी है. इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती, हथियार और जुए के कई मामले दर्ज हैं.