राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार - जीआरपी पुलिस की कार्रवाई

अजमेर में रेलवे पुलिस ने तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित उसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. इन पर चलती ट्रेन में यात्री से चाकू के बल पर 30 हजार रुपए लूटने का आरोप है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Ajmer news, accused arrested
अजमेर में तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 4:08 PM IST

अजमेर. रेलवे पुलिस को तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित उनके अन्य साथी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी एसपी नाथावत ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी लोकेश मीणा भगत की कोठी ट्रेन से ओडिशा से सवाई माधोपुर जा रहा था. रास्ते में मोहम्मद अफसार और उसके साथियों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हुए चाकू की नोक पर उस से 30 हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद बारां जंक्शन आने से पहले ट्रेन के धीमे होने पर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए.

अजमेर में तीन पत्ती गिरोह के सरगना सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जबकि मोहम्मद अफसार, मोहम्मद इनायत, और बबलू उर्फ नंदलाल की तलाश जारी है. इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी लूट, डकैती, हथियार और जुए के कई मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं: राहुल गांधी

गौरतलब है कि इनके गिरोह का नाम तीन पत्ति इसलिए है क्योंकि ये लोग कोटा-गुना रेल मार्ग पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तीन पत्ती खेलने का झांसा देकर लूट लेते थे. विरोध करने पर मारपीट कर डरा धमका कर लूटपाट करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details