राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मोटे ब्याज का लालच देकर लाखों रुपए हड़पने वाले देवर-भाभी गिरफ्तार - two accused arrested in ajmer

अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस फर्जी जीवन सुरक्षा एग्रो कंपनी चलाने वाले देवर भाभी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ कई लोगों ने कंपनी में निवेश किए गए पैसे हड़पने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

अजमेर में आरोपी गिरफ्तार, अजमेर में फर्जी निवेश कंपनी, two accused arrested in ajme
लोगों के पैसे हड़पने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 9:05 PM IST

अजमेर.शहर में धोखाधड़ी की खबरें आए दिन सामने आते रहती हैं. जिसके खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. वहीं अब अलवर गेट थाना पुलिस ने मोटे ब्याज का लालच देकर लोगों की मेहनत की कमाई हड़पने वाले देवर भाभी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों से इस संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

लोगों के पैसे हड़पने वाले आरोपी गिरफ्तार

अलवर गेट थाने के उपनिरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि ये आरोपियों ने थाना क्षेत्र के नौ नंबर पेट्रोल पंप के पास ऑफिस खोल कर लोगों को जीवन सुरक्षा एग्रो कंपनी में निवेश कर मोटा ब्याज प्राप्त करने का लालच दिया था. इस लालच में आकर लोगों ने अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपए निवेश कर दिए. जिसके बाद कंपनी का डायरेक्टर सहित अन्य लोग फरार हो गए थे.

बता दें कि, धोखाधड़ी का पता चलने के बाद पीड़ितों ने अलवर गेट सहित विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के डायरेक्टर टोंक जिले की रहने वाली मंजू देवी और उसके देवर रामराज को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से हड़पे गए लाखों रुपए के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों को अदालत में पेश किया गया.

ये पढ़ें:अजमेर : यूपी के हाथरस गैंग रेप की घटना पर महिला कांग्रेस ने जताया रोष, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

एसआई दातार सिंह ने बताया कि पहले भी इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं तीन अन्य आरोपी न्यायालय के आदेश पर जमानत पर चल रहे हैं. वहीं मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जा गए हैं. ये आरोपी फिलहाल वांछित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details