अजमेर.शहर में ठगों के हौसले किस कदर बुलंदी पर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजमेर में एक ही दिन में चार थाना क्षेत्रों में एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. यह चारों वारदातें एक ही तरह से अंजाम दी गई है. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में 9 लाख रुपए से अधिक की ठगी
क्लॉक टावर थाना एएसआई दयानंद शर्मा ने बताया, स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा की एटीएम बूथ से बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए करीब नौ लाख 90 हजार रुपए निकाल लिए हैं. ठगी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई, फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों के साथ ही उनकी हरियाणा नंबर वाली कार का फुटेज भी कैद हुआ है. वहीं डिग्गी बाजार एरिया में एसबीआई एटीएम से चार लाख 60 हजार रुपए की चोरी हुई है. साथ ही रामगंज थाना एरिया में भी एक लाख 22 हजार रुपए की चोरी हुई है.
क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चार लाख रुपए से अधिक की ठगी
अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वैशाली नगर स्थित एटीएम पर बदमाशों ने विभिन्न ब्रांच से चार लाख 90 हजार रुपए के साथ ही 70 हजार रुपए भी निकाल लिए हैं. रवीश कुमार सामरिया ने बताया, थाने पर उपस्थित होकर ब्रांच मैनेजर ने एटीएम के जरिए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाए हैं. यह पूरा प्रोसेस एटीएम बूथ की सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका है.