अजमेर. स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड की ओर से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. इससे आमजन के साथ क्षेत्र के व्यापारी परेशान हैं. वैसे ही कोरोना ने व्यापार की कमर तोड़ दी है. वहीं एलिवेटेड ब्रिज निर्माण का कार्य धीमा होने से कचहरी रोड पर स्थित दुकानदारों का व्यापार ना के बराबर रह गया है.
अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण की धीमी गति को लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है. कचहरी रोड व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से एलिवेटेड ब्रिज निर्माण में गति लाने की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि कचहरी रोड पर 15 दिन से एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य ठप है. वहीं दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं. दुकानदारों ने बताया कि बारिश का मौसम है. बारिश में गड्ढों में पानी भर जाने से दुकानों की नींव को नुकसान पहुंचेगा. जिससे जानमाल का खतरा भी बना रहेगा.