अजमेर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित समस्या का समाधान करने की मांग उठाई. परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को ज्ञापन सौंपा.
वहीं पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन में बताया गया कि चित्रकला भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 10 व 11 जुलाई को होनी है. लेकिन सूची में विद्यार्थियों के नाम नहीं होने से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में विद्यार्थी को प्रमोट किया उसके बाद उनकी परीक्षा ली जाए. इसी समस्या का समाधान करने को लेकर यह मांग की जा रही है. ऐसे में राजस्थान बोर्ड के अभ्यर्थी अलग-अलग जिलों से अजमेर पहुंचे थे.उनको और समस्याओं का सामना करना ना पड़े इसको लेकर सभी ने डीपी जरूरी से मुलाकात की.