अजमेर.विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर गणतंत्र दिवस के दिन पहले तिरंगा वितरण रैली की परंपरा बन गई है. करीब एक दशक से तिरंगा वितरण रैली के माध्यम से देशप्रेम और कौमी एकता का संदेश दिया जाता रहा है. साथ ही गणतंत्र दिवस को त्यौहार की तरह मनाने की अपील की जाती है.
अजमेर में दरगाह के बाहर तिरंगा वितरण रैली उनकी बातें तो अहले सियासत जाने... हमारा मकसद है पैगाम ए मोहब्बत ...हर जहां तक पहुंचे. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से सदियों से यह पैगाम देश और दुनिया में जाता रहा है. दरगाह में हर रोज देश और दुनिया से हजारों जायरीन आते हैं. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हर मजहब के जायरीन आते हैं. यानी कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह है.
पढ़ें- अजमेरः उत्तर पश्चिमी रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश ने किया लोको और कैरिज कारखाने का निरीक्षण
यहीं से देश प्रेम और कौमी एकता का संदेश देने के उद्देश्य से 10 साल पहले तिरंगा वितरण रैली 25 जनवरी और 14 अगस्त को होती है. रैली का मकसद देश और दुनिया से दरगाह आने वाले जायरीन और आमजन में देश प्रेम की भावना और कौमी एकता का संदेश देना है.
वहीं, शनिवार को दरगाह के निजाम गेट के बाहर से तिरंगा वितरण रैली का आयोजन हुआ. स्थानीय जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि जिस तरह से दीवाली ईद, होली या अन्य त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. उसी प्रकार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को भी त्यौहार के रूप में मनाने के लिए तिरंगा वितरण रैली के माध्यम से संदेश दिया जाता है.
रैली के संयोजक मुन्ना भाई बताते है कि एक दशक पहले तिरंगा वितरण रैली की शुरुआत की गई थी. जो 25 जनवरी और 14 अगस्त को निकाली जाती है. इसके माध्यम से लोगों को सर्व धर्म एकता और देश प्रेम का संदेश दिया जाता है. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि रैली का उद्देश्य बहुत ही खूबसूरत है इससे लोगो में देश के प्रति भावना जागृत होती है.
रैली में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार, अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद हारून, नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता सहित दरगाह बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थी, दरगाह की दोनों अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी और विभिन्न मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग, विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग बड़ी संख्या में रैली में शामिल हुए.
पढ़ें- अजमेरः CAA के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने जिला मुख्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान रैली में सीएए को लेकर हो रहे विरोध का असर भी दिखा. लोगों ने कहा कि संविधान के साथ छेड़ छाड़ नहीं होनी चाहिए. रैली में शामिल लोगों ने जायरीन और दुकानदारों को तिरंगे झंडे और तिरंगे बैच वितरित किए. रैली के दौरान देशभक्ति के नारों से दरगाह बाजार गूंज उठा. मदरसों की छात्राओं ने रैली के दौरान देश भक्ति के गीत भी गाए गए.
रैली में शामिल विभिन्न धर्मों के लोगों को ही नहीं बल्कि देश और दुनिया से दरगाह जियारत के लिए आए जायरीन को तिरंगा झंडा और तिरंगा बैच वितरित किया गया. गणतंत्र दिवस से पूर्व निकली तिरंगा वितरण रैली से माहौल देश भक्तिमय बन गया.