राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री ललित भाटी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि - ललित भाटी को दी गई श्रद्धांजलि

अजमेर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ललित भाटी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके माध्यम से कामना की गई है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवारजन को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पूर्व मंत्री ललित भाटी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 6, 2020, 2:27 PM IST

अजमेर.शहर में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ललित भाटी के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर व्याप्त है. शहर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में ललित भाटी की तस्वीर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारी के अलावा अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री ललित भाटी को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

अजमेर के विषयों में ललित भाटी की मजबूत पकड़ थी और कुशल वक्ता के रूप में भाटी ने हर व्यक्ति के दिल में एक अलग जगह बनाई थी. कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि ललित भाटी के निधन से अजमेर कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.

उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास के लिए ललित भाटी का काफी योगदान रहा है और वे शहर के हकों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे हैं. साथ ही अपनी कार्यशैली और बेबाकी की वजह से ललित भाटी ने अजमेर में ही नहीं बल्कि राजस्थान में अपना नाम स्थापित किया था.

पढ़ें:पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने लिया कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा का संकल्प

जैन ने कहा कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से ललित भाटी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया है. इसके माध्यम से कामना की गई है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवारजन को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details