अजमेर.शहर में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री ललित भाटी के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर व्याप्त है. शहर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में ललित भाटी की तस्वीर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारी के अलावा अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अजमेर के विषयों में ललित भाटी की मजबूत पकड़ थी और कुशल वक्ता के रूप में भाटी ने हर व्यक्ति के दिल में एक अलग जगह बनाई थी. कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि ललित भाटी के निधन से अजमेर कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी.