राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, रक्त शिविर भी आयोजित - पुलिस स्मृति दिवस 2020

अजमेर पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बुधवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर पुलिस ने ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Ajmer news, Tribute paid to martyrs, Martyr's Day
अजमेर में शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2020, 12:37 PM IST

अजमेर.पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बुधवार को अजमेर में जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर शहीदों की याद में जवानों ने परेड का भी आयोजन किया. इस दौरान आईजी हवा सिंह घुमरिया और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद रहे.

अजमेर में शहीद दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर जवानों ने अपने साथियों को याद करते हुए उनके लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में ब्लड यूनिट एकत्रित किया गया, जिसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा. हालांकि आज के दिन पुलिस जवानों की ओर से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते इसे संक्षिप्त रूप दिया गया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 82 पुलिस हेड कांस्टेबलों का तबादला, माणक चौक थाना अधिकारी लाइन हाजिर

पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि इस खास मौके पर सभी थाने के एसएचओ डिप्टी और सीओ मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया है. इसके अलावा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए पुलिस जवानों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ साथ किसी तरह की भीड़ एकत्रित ना हो इसे देखते हुए कार्यक्रम काफी सूक्ष्म रूप में किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details