अजमेर. राज्य सरकार के निर्देश पर मार्च माह में अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त करने के निर्देश के तहत अजमेर परिवहन विभाग ने 2 दिन में 200 के लगभग वाहनों को पकड़ा है. अब इन वाहनों से पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जाएगी. आगामी 31 मार्च तक यह अभियान जारी रहेगा.
अजमेर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष का अंतिम महा चल रहा है. ऐसे में सरकार ने टैक्स चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूली के निर्देश दिए थे. सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्य भी दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अजमेर परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत खासतौर से जिन भारी वाहनों का टैक्स 15 मार्च तक जमा नहीं हुआ है. उनको पकड़ कर अब पेनल्टी के साथ टैक्स की वसूली की जा रही है. इस अभियान के तहत ही लगभग 200 वाहनों को पकड़कर उनसे टैक्स वसूली की कार्रवाई 2 दिन में अमल में लाई गई है.