राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासियों के जाने-आने का सिलसिला जारी, देर रात पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जाएगी ट्रेन - हिंदी न्यूज

अजमेर में प्रवासी श्रमिकों के आने और जाने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. बता दें कि जिले से पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के लिए शनिवार तो एक ट्रेन देर रात रवाना होगी. वहीं रविवार दोपहर को मुंबई से एक ट्रेन अजमेर आएगी. प्रशासन ने जाने और आने वाले प्रवासी श्रमिकों की ट्रेन को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.

ajmer news, hindi news, rajasthan news
प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन रवाना होगी पश्चिम बंगाल

By

Published : May 30, 2020, 11:23 PM IST

अजमेर. जिले में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को भेजने का सिलसिला जारी है. वहीं अब बाहर फंसे हुए राजस्थान के लोगों के आने का सिलसिला भी बना हुआ है. बता दें कि अजमेर रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए शनिवार देर रात प्रवासियों की ट्रेन रवाना होगी. इसमें करीब 1600 श्रमिकों के टिकट बुक किये गए हैं.

प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन रवाना होगी पश्चिम बंगाल

बता दें कि इस ट्रेन में बाड़मेर, सिरोही, पाली, नागौर, अजमेर से श्रमिक जाएंगे. साथ ही जयपुर से जाने वाले श्रमिकों के लिए ट्रेन में 6 डब्बे आरक्षित रखे गए हैं. जयपुर से भी श्रमिक ट्रेन से रवाना होंगे. इसी प्रकार रविवार दोपहर को मुंबई से एक ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन पर आएगी. इसमें लॉकडाउन में फंसे प्रवासी राजस्थानी अपने घरों को लौट सकेंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

बता दें कि इनमें मुंबई से आने वाली ट्रेन में 1300 लोग अजमेर पहुंचेंगे. इनमें 1200 लोग अजमेर जिले के हैं, शेष 100 नागौर जिले के निवासी हैं. जिन्हें रोडवेज बसों के माध्यम से रवाना किया जाएगा. जिले के कोविड-19 प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए जाने वाले सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. वहीं मुंबई से आने वाली ट्रेन के अजमेर पहुंचने पर स्टेटिक्स टीम उनकी स्क्रीनिंग कर फॉर्म 4 भरेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जााएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details