राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने मरूसागर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, अजमेर से एर्नाकुलम तक ट्रेन जन औषधि केन्द्र की देगी जानकारी - Union Minister Bhagwant Khuba In Ajmer

आम लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने की सोच के साथ प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र ( Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) की स्थापना की गई. अब यही बात जन जन तक पहुंचाने की गर्ज से केन्द्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने आज अजमेर से एक ट्रेन रवाना की. ट्रेन जो एर्नाकुलम तक जाएगी और जेनेरिक दवाओं की गुणवत्ता बताएगी.

Union Minister Bhagwant Khuba In Ajmer
मंत्री भगवंत खुबा ने मरूसागर एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Mar 4, 2022, 12:49 PM IST

अजमेर. केंद्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री भगवंत खुबा शुक्रवार को अजमेर में थे. यहां रेलवे स्टेशन पर जन औषधि ट्रेन ( मरूसागर एक्सप्रेस ) को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया. ये ट्रेन केरल के एर्नाकुलम तक जाएगी और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) पर उपलब्ध दवाओं का प्रचार प्रसार करेगी.

1 से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. उसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस क्रम में शुक्रवार को अजमेर से एर्नाकुलम तक ट्रेन रवाना की गई. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में प्रचार सामग्री लगाई गई है. बातचीत में केंद्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba In Ajmer) ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाभ गरीब तबके के लोगों को पहुंचे इस उद्देश्य से पूरे देश में प्रधानमंत्री जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है.

जेनेरिक दवाएं होंगी उपलब्ध

जन औषधि सप्ताह 1 से 7 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को जन औषधि केंद्र के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चले और वह जेनेरिक दवाइयों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें इसी उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूरे देश में 500 से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र है. इन औषधि केंद्रों में 50 से 90 प्रतिशत बाजार रेट से कम दर में दवाइयां उपलब्ध है.

सरकारों का उद्देश्य जनता को लाभ देना: मंत्री भगवंत खुबा ने राजस्थान में निशुल्क दवा योजना के सवाल पर कहा कि कई राज्यों में अस्पतालों में दवा निशुल्क मिलती है लेकिन जो दवा अस्पतालों में नहीं मिलती वो दवा प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र पर मिलती है. गरीब और मध्यम वर्ग के लोग इन केंद्रों पर सस्ती दर पर दवा ले सकते हैं. सरकार केंद्र की हो या राज्य की लोगों को राहत देना उसका उद्देश्य होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Special : जन औषधि केंद्र पर नहीं मिल रही दवाइयां, मार्केट से महंगी दरों पर खरीदने को मजबूर मरीज

उर्वरक दर कंट्रोल का फायदा किसानों को: उर्वरकों की दर को लेकर मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने सरकार की कोशिशों की प्रशंसा की. कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक होने के बावजूद केंद्र सरकार ने बजट का प्रावधान करके किसानों को उसी दर पर उर्वरक उपलब्ध करवाई जिस दर पर किसान पहले उर्वरक खरीदा करते थे. मैंने कहा कि कहीं-कहीं राज्यों में यूरिया व डीएपी के वितरण को लेकर अव्यवस्थाएं हैं. इस पर काम किया गया और केंद्र सरकार ने उन अव्यवस्थाओं को ठीक करके किसानों के लिए उर्वरकों की पूर्ति की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details