अजमेर.जवाजा थाना एरिया के निकट नरबदखेड़ा में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में लगी आग से, ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. वहीं करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ब्यावर से दमकल ने कंटेनर में ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाया. मृतकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात ब्यावर-उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के निकट ट्रेलर और कंटेनर के ओवरटेक करने के फेरे में भिड़ंत हो गई. वहीं टक्कर से पटे डीजल टैंक और ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी जिंदा जल गए. जबकि कंटेनर सवार ने कूदकर जान बचाई. देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई. कंटेनर में भरे कुरकुरे काफी देर तक सुलगते रहे. सूचना पर ब्यावर वत्ताधिकारी हीरालाल सैनी और जवाजा थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मय जाब्ते संग मौके पर पहुंचे.