राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में लॉक डाउन के बाद यातायात विभाग ने 3 दिन में 305 गाड़ियों को किया जब्त - अजमेर यातायात विभाग

अजमेर में लगातार लोगों को जागरूक करने के बाद भी वह कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति अब तक गंभीर नहीं है. इसलिए अब गाड़ी जब्त की कार्रवाई की जा रही है. इसलिए बिना काम के सड़कों पर दौड़ते वाहनों के खिलाफ पुलिस ने गाड़ी जब्त की कार्रवाई को अब शुरू कर दिया है. जहां 3 दिनों में पुलिस अब तक 300 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर चुकी है.

अजमेर यातायात विभाग, अजमेर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस से बचाव, corona virus news , corona virus in ajmer, Ajmer news, Rajasthan news
305 गाड़ियां जब्त

By

Published : Mar 26, 2020, 11:48 PM IST

अजमेर.पूरे देश में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला पुलिस के साथ-साथ यातायात विभाग भी अब लोगों से सख्ती के साथ पेश आ रहा है. कोरोना वायरस के प्रति लोगों को बार-बार जागरुक करने के बाद भी लोग अब तक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. बिना काम के सड़कों पर दौड़ते वाहनों के खिलाफ पुलिस ने गाड़ी जब्त की कार्रवाई को अब शुरू कर दिया है. जहां 3 दिनों में पुलिस अब तक 300 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर चुकी है.

यातायात विभाग ने 3 दिनों में किया 305 गाड़ियों को जब्त

ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि यातायात विभाग अब लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. लगातार लोगों को जागरुक करने के बाद भी वह कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति अब तक गंभीर नहीं है. इसलिए अब गाड़ी जब्त की कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई को शुरू करने के बाद से ही लोगों मे डर और भय पनप गया है. इस डर के चलते लोग अब घरों में से बाहर नहीं आ रहे हैं. यहीं पुलिस का मकसद है जो पूरा होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं यातायात कार्यालय परिसर में जब्त की गई गाड़ियां से पूरा परिसर लबालब नजर आ रहा है.

पढ़ेंःकोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन

गुर्जर ने बताया कि जब्त की गई सभी गाड़ियां जब तक देश में लॉक डाउन है तब तक छोड़ी नहीं जा सकती. यह कार्रवाई लॉक डाउन खत्म नहीं होने तक इसी प्रकार से जारी रहेगी. कोरोना संक्रमण से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यातायात पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ेगा. वहीं किसी की लापरवाही का खामियाजा किसी भी व्यक्ति की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. इसलिए लोगों को बार-बार बताया जा रहा है कि वह घरों से बाहर ना निकले उसके बावजूद भी लोग बेपरवाह होकर घरों से बाहर आ रहे हैं.

एक दूसरे के संपर्क में ना आना ही सबसे बड़ा उपचार-

ट्रैफिक अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर ना निकले और ना ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आए. जब कोरोना वायरस के प्रति लोग जागरूक होंगे और अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे, तो वह किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएगा. इस फार्मूले को अपनाकर इस महामारी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details