अजमेर.'फ्री होल्ड स्किम' का लाभ 'वन टाइम लीज' जमा करवाने वाले भूमि मालिकों को दिए जाने की मांग उठी है. अजमेर में अभी तक फ्री होल्ड स्कीम का लाभ नहीं दिया गया है. श्री अजयमेरु व्यापारिक एसोसिएशन ने प्रेसवार्ता आयोजित कर वन टाइम प्लीज का पैसा जमा करवाने वाले भूमि मालिकों को स्थाई मालिक बनाने के लिए फ्री होल्ड योजना का लाभ देने की मांग की है.
इसके अलावा व्यापारियों ने बड़े ट्रस्ट संस्थाओं और दरगाह से जुड़ी संपत्तियों में किराएदार दुकानदारों को कोरोना महामारी को देखते हुए उनकी दुकानों का किराया माफ करने की भी मांग की है. व्यापारियों ने बताया कि फ्री होल्ड स्कीम के सरकार ने आदेश निकाल रखे हैं, लेकिन आमजन जब फ्री होल्ड स्कीम का लाभ उठाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण और नगर निकायों में जाते हैं तो उन्हें आदेश नहीं होने का हवाला देकर टरका दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने वन टाइम प्लीज जमा करवाने पर ब्याज नहीं लेने की स्कीम लागू की है. व्यापारियों ने कहा कि इसके साथ ही यदि फ्री होल्ड स्कीम का लाभ भी आवासीय और कमर्शियल भूमि में लीज धारकों को दिया जाए.