अजमेर.शहर के व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एलिवेटेड रोड के कार्यों को रात के समय कराने की मांग की. महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अधिकांश शहरों में रात में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य होता है. दिन में रोड निर्माण के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि एलिवेटेड रोड के कारण कचहरी रोड पर जाम लगा रहता है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दुकानदारों के लिए भी समस्या खड़ी हो चुकी है. जिसके चलते उनकी दुकानों पर ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं. एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के चलते जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें किसी भी व्यक्ति के गिरने की आशंका बनी रहती है, इसलिए जिला कलेक्टर से मुलाकात कर व्यापार संघ ने आग्रह किया है कि एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य रात में ही करवाया जाए, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना ना करना पड़े.