अजमेर. राहुल गांधी शनिवार को अजमेर और नागौर जिले के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. रूपनगढ़ में संत नागरीदास स्टेडियम में राहुल गांधी किसान सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर मंच भी ट्रैक्टर ट्रॉली से बनाया गया है. खास बात यह है कि मंच के चारो ओर किसान ट्रैक्टरों पर बैठकर राहुल गांधी को सुनेंगे.
रूपनगढ़ सभा स्थल पर 4 ट्रैक्टर को जोड़कर राहुल गांधी के लिए मंच तैयार किया गया है. राहुल गांधी को सुनने आ रहे किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर ही उन्हें सुनेंगे. इसी थीम पर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है. रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में पहुंचने से पहले राहुल गांधी का सुरसुरा में वीर तेजाजी धाम पर दर्शन करने का कार्यक्रम है. व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है.
शुक्रवार को जायजा लेने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अजमेर प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया, अशोक चांदना सहित कई वरिष्ठ नेता रूपनगढ़ पहुंचे. इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर किशनगढ़ एयरपोर्ट से सुरसुरा तेजाजी धाम के दर्शन, रूपनगढ़ ट्रैक्टर रैली और मकराना में किसान सभा तक आते और जाते हुए कारगेट की रिहर्सल भी की गई.