अजमेर.आदर्श नगर थाना क्षेत्र में स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर हुए दर्दनाक हादसे ने सभी का दिल दहला दिया. पंप पर एलपीजी गैस को जेनेरेटर से खाली करने के दौरान जनरेटर में धमाका हुआ और केबिन में मौजूद युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में 9 लोग घायल हुए थे. वहीं शनिवार को जेएलएन अस्पताल में गंभीर घायलों में से 2 घायलों ने दम तोड़ दिया है.
अब तक हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 7 लोग घायल हुए है. अभी भी 1 युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में शुक्रवार को अजमेर शहर में दोनों विधायक, प्रशासन से आला अधिकारी भी पहुंचे थे और हादसे की पड़ताल के लिए जांच कमेटी बनाई गयी थी.
यह भी पढ़ें.पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, 9 लोग झुलसे
मृतकों के शवों को जेएलएन अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा. हादसे में पेट्रोल पंप के मालिक का पुत्र जतीन दुआ ने भी दम तोड़ दिया है. साथ ही मोहम्मद तावीस नाम के युवक की भी सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई. दोनों ही मृतकों की हालत नाजुक थी. वहीं अन्य 7 मरीजों में से करीब 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें कि शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल एलपीजी गैस रिफलिंग करते समय ब्लास्ट हो जाने से भीषण आग लग गई. जिसमें ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 9 लोग झुलस गए. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. वहीं रेस्क्यू दल ने आग में झुलसे लोगों को बाहर निकाल कर जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया था.