अजमेर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान दौरे के दूसरे दिन अजमेर जिले के रूपनगढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर रैली की. राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन कृषि कानून के माध्यम किसान को कंगाल करना चाहती है. भाजपा देश के सबसे बड़े कृषि बिजनेस को हम दो हमारे दो को सौंपना चाहते हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा व्यापार कृषि व्यापार है. इस व्यापार से देश की 40 फीसदी जनता जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि एक गाड़ी कंपनी चाहे वह किसी भी कंपनी की हो उससे एक व्यक्ति को भी लाभ होता है, लेकिन यह कृषि व्यापार 40 लाख करोड़ का व्यापार है. इस व्यापार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से छोटे व्यापारी, छोटे उद्यमी, मजदूर, फल और सब्जी वाले सभी जुड़े हुए हैं.
पढ़ें-राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला
उन्होंने कहा कि कृषि का कार्य दुनिया का सबसे बड़ा व्यापार है. यह किसी एक व्यक्ति का नहीं है. इसमें किसानों के साथ मजदूरों की भी पूर्ण भागीदारी है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी पूरा का पूरा व्यापार उनके दो दोस्तों को देना चाहते हैं, लेकिन देश का किसान यह कभी नहीं होने देगा.
'किसान के पीछे मजदूर खड़ा है' 'किसान के पीछे मजदूर खड़ा है'
गांधी ने कहा कि देश का किसान आज कह रहा है कि हम मर जाएंगे, लेकिन यह कानून लागू नहीं होने देंगे. किसान के पीछे मजदूर खड़ा है और छोटा व्यापारी खड़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी यह कानून लागू हो गया तो सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि चने मूंगफली बेचने वाले और रेहड़ी वाले भी बेरोजगार हो जाएंगे. मोदी जी चाहते हैं कि हिंदुस्तान की कृषि का उपयोग केवल उनके मित्र उद्योगपति ही करें.
'कृषि कानून लूटने वाले कानून हैं'
राहुल गांधी ने कृषि बिल के बारे में कहा कि यह कानून किसानों को बेचने व खरीदने दोनों ही मामले में लूटने वाला कानून है. उद्योगपति 40 फीसदी अनाज का कंट्रोल करेगा. किसानों से सस्ती दर में अनाज, फल और सब्जियां खरीदेगा और महंगे दामों में वापस आमजन और किसान को बेचेगा. राहुल गांधी ने कहा कि यह व्यापार किसान के साथ ही भारत माता का भी व्यापार है.
'कृषि कानून लूटने वाले कानून हैं' पढ़ें-कृषि का व्यवसाय भारत माता का व्यवसाय है, जिसका मालिक कोई एक नहीं बल्कि भारत की 40 फीसदी जनता है: राहुल गांधी
'मैंने जनता से पहले ही आह्वान किया था, लेकिन इसे बहुत हल्के में लिया गया'
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी से किसान वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है. जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे मोदी जी से बात नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने कृषि कानून को समझाते हुए कहा कि उद्योगपति अनाज फल सब्जी का स्टोरेज कर सकता है. इससे असीमित जमाखोरी बढ़ेगी. राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी कानून जब लाया गया तब मैंने हिंदुस्तान की जनता से आह्वान किया था, लेकिन इसे बहुत ही हल्के में लिया गया.