अजमेर.रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार से अजमेर मंडल के ब्यावर मारवाड़ जंक्शन, फालना, रानी जवाई बांध, पिंडवाड़ा, राणाप्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन और भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं. जिसका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. जबकि अजमेर, आबूरोड और उदयपुर में एक काउंटर को दो शिफ्ट में खोला गया है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोला जाएगा.
1 जून से शुरू होगी रेल सेवाएं, अजमेर मंडल से करीब 8 ट्रेनों का होगा संचालन - अजमेर न्यूज
रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार से कई स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं. इस दौरान स्टेशनों पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना भी करवाई जा रही है. बता दें कि एक जून से शुरू होने वाली रेल सेवाओं में अजमेर मंडल से करीब 8 ट्रेनों का संचालन किया जााएगा.
स्टेशनों पर खोले गए टिकट आरक्षण काउंटर
अजमेर मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों की सारणी इस प्रकार है-
- गाड़ी संख्या 02463/64 जोधपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 02479/80 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर -बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या 02477/78 जोधपुर -जयपुर -जोधपुर -एक्सप्रेस प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या-02963/64 हजरत - निजामुद्दीन - उदयपुर - हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या -02955/56 मुंबई सेंट्रल - जयपुर -मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या - 02916/15 दिल्ली- अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस प्रतिदिन
- गाड़ी संख्या -02065/66 अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन