राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : एसबीआई ग्राहक सेवा कार्ड बनाने के नाम पर महिला से ठगी - Case of cheating in Ajmer

प्रदेश में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अजमेर में रविवार को एक महिला को शातिर ठग ने गुमराह कर उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ा लिए. फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
अजमेर में शातिर ठग ने महिला के अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ाए

By

Published : Feb 21, 2021, 10:20 PM IST

अजमेर.ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है अधिकांश वारदातें पीड़ितों की लापरवाही के कारण होना भी सामने आया है. इन वारदातों से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना भी बेहद आवश्यक है. अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को शातिर ठग ने गुमराह करके अपना निशाना बनाया और उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ा लिया. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

अजमेर में शातिर ठग ने महिला के अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ाए

किशनगंज थाने के एएसआई नाथूलाल ने बताया कि पुष्कर रोड हरीभाऊ उपाध्याय नगर निवासी सुनीता परिहार ने थाने में शिकायत दी. जिसमें बताया कि एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के नंबर देखने के लिए उसने गूगल पर सर्च किया. जहां से उसे एक मोबाइल नंबर मिला. उस पर जब फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने कार्ड बनाने की फॉर्मेलिटी पूछी.

पढ़ें-अजमेर: बेल्ट से युवक को मारने वाला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

जिस पर सुनीता ने बैंक अकाउंट संबंधित सभी गोपनीय जानकारी शातिर आरोपी को बता दी इसके बाद उसके खाते से विभिन्न किस्तों में 70 हजार रुपए निकाल लिए. जैसे ही सुनीता के मोबाइल पर राशि कटने का मैसेज आया तो उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हो गया. एएसआई नाथूलाल ने बताया कि सुनीता परिहार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बैंक से जानकारी जुटाकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details