केकड़ी (अजमेर).कस्बे में पुराने आरटीओ ऑफिस के पास (Building collapsed in Ajmer) एक निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग भर-भराकर गिर गई. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं और 1 की मौत हो गई. घायलों को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. मलबे में एक से दो मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
अजमेर रोड पर एक तीन मंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को आरसीसी की छत डाली जा रही थी. इसी दौरान दोपहर को छत भरभरा कर नीचे गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. नगरपालिका की टीम और पुलिस के जवानों ने शुरुआती दौर में बचाव एवं राहत कार्य शुरू करते हुए 6 लोगों को बाहर निकाल लिया. 5 घंटे की मशक्कत के बाद एक को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें- देखते-देखते जमींदोज हुई तीन मंजिला इमारत
मौके पर पहुंची SDRF की टीम :सभी घायल लोगों को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि तीन अन्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं. हादसे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया. सभी चिकित्सकों और नर्सिंग टीम को अस्पताल बुलाया गया. मलबे में फिलहाल एक से दो मजदूरों के दबे होने की आशंका है. करीब 4 घंटे से स्थानीय लोगों व नगरपालिका की टीम की ओर से रेस्कयू जारी है. अजमेर से एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- mumbai building collapse : पांच मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका
ये हुए घायलः बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में मुन्ना, कैलाश और संजू गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि सोनिया,माया व मनोज को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. तीन मंजिला इमारत गिरने की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने अजमेर कोटा राजमार्ग को बंद कर दिया और रेस्क्यू शुरू किया. मौके पर एलएनटी और जेसीबी मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में भीड़ नियंत्रित नहीं हो पा रही थी और बाधा बन रही थी. करीब 3 घंटे बाद अजमेर से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित किया.