राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फर्जी IAS बनकर ठगी करने का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - फर्जी आईएएस

अजमेर के आलीशान सर्किट हाउस में फर्जी आईएएस बनकर लोगों को वीआईपी सुविधा देने और ठगी की वारदात करने का मामला सामने आया है. मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी आईएएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

अजमेर, सर्किट हाउस, three fake people, took vip facilities

By

Published : Sep 15, 2019, 2:21 PM IST

अजमेर. फर्जी आईएएस बनकर लोगों को वीआईपी सुविधा देने और ठगी की वारदात का मामला सामने आया है. मामले में फर्जी आईएएस, एसके शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बता दें कि फर्जी आईएएस को पकड़ने के लिए टीम गठन करके भेजा गया है.

आलीशान सर्किट हाउस में फर्जी आईएएस बनकर उठाया वीआईपी सुविधाओं का लाभ

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी छोटी लाल ने बताया कि 9 सितंबर को फर्जी आईएएस एस के शर्मा ने क्लॉक टावर थाना पुलिस को फोन कर 3 लड़कों को सर्किट हाउस भिजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सर्किट हाउस के तीन कमरे फर्जी आईएएस के नाम से बुक किए गए थे जिसकी जानकारी मैनेजर को नही थी. लेकिन चेकआउट के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान पूरे मामला खुलकर सामने आया.

पढ़ें:गया ही एक ऐसा शहर जिसके बाद लगाया जाता है 'जी', बड़ी दिलचस्प है इस नगर के बसने की कहानी

मामले में सर्किट हाउस के मैनेजर अभय शंकर तिवारी का कहना है कि एसके शर्मा नाम के किसी भी आईएएस के आने की जानकारी उन्हें नहीं मिली. आईएएस बनकर आए लड़कों ने उन्हें बताया कि वो कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी के लिए अजमेर भिजवाये गए हैं. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि भरतपुर के निवासी फर्जी आईएएस एसके शर्मा ने तीन लोगों को गुमराह कर उन्हें फर्जी आईएएस बनाकर सर्किट हाउस भेजा. घटना का खुलासा होने पर जब पुलिस ने फर्जी आईएएस को फोन करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details