अजमेर. शहर के गंज थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की सहायता से तीन शातिर बदमाशों को दो पिस्टल और एक देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरा आरोपी नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने कोटा चौराहे से गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के पास से 18 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. तीनों को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है. पुलिस को शक है कि उक्त हथियार खरीद-फरोख्त के लिए लाए गए हैं.
पढ़ेंःSOG और ACB के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा रिकॉर्ड
जिला स्पेशल टीम प्रभारी अनिल देव कला, हेड कांस्टेबल जगमाल दायमा और कांस्टेबल सुनील ने सूचना पर गंज थाना टीम के साथ कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव काजीपुरा स्थित लकी तिराहे से गांव गोरिया कला भिनाय निवासी रणजीत सिंह रावत को एक फायर आर्म्स पिस्तौल, 9 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन सहित गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार इसी प्रकार सोमवारा चौराहा गंज से कबूतर शाला के पीछे नल गोदाम के पास फव्वारा चौराहा निवासी विजय और पहलवान को एक पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और 1 मैगजीन सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत सिंह रावत शातिर अपराधी है. जिसे भिनाय थाना पुलिस ने वर्ष 2020 के मुकदमा नंबर 4 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 लाख 50 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया था.
पढ़ेंःबाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपियों से काफी देर तक हुई पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. जिनके आधार पर पुलिस को शक है कि मामला हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हुआ हो सकता है. जिसकी तहकीकात पूरी करने के लिए पुलिस तीनों अपराधियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लाई है, जिनसे पूछताछ जारी है.