अजमेर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते धार्मिक स्थानों को बंद किया गया है. वहीं अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह और अन्य स्थानों पर मोहर्रम के दौरान किसी भी धार्मिक आयोजन नहीं किए जाएंगे. इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप ने आदेश जारी किए हैं. इस दौरान बिना परमिशन के धार्मिक आयोजन करने वाले तीन लोगों को भी पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि राज्य सरकार ने फिलहाल सभी धार्मिक स्थानों को बंद रखने के आदेश को जारी कर दिया है. इसी के चलते मोहर्रम पर भी कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं हो सकेगा. इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यदि पाबंदी के बावजूद भी कोई धार्मिक आयोजन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.