अजमेर.जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लगभग 66 ग्राम चरस बरामद करते हुए पुलिस ने एक बोलेरो कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने के मुताबिक पुष्कर निवासी हरपाल सिंह जयप्रकाश और चंद्र प्रकाश नाम के तीन युवक चरस बेचने दरगाह इलाके में आए थे, जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 66 ग्राम चरस बरामद हुई है. फिलहाल, पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.
दरगाह प्रभारी रमेंद्र सिंह हाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3 लोगों को 66 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बोलेरो कार आरजे 01 सीडी 7452 को भी जब्त कर लिया गया है, जिन से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की खरीद-फरोख्त की जा रही थी.
हाडा ने बताया कि पुष्कर और दरगाह इलाकों में लगातार चरस और गांजे की लगातार तस्करी की सूचना मिल रही थी. बता दें कि इससे पहले भी अजमेर के लोहा खान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में अफीम बरामद की गई थी.
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार