अजमेर. जिले के गंज थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर नशा मुक्त अजमेर अभियान के तहत तीन अलग-अलग जगह दबिश देकर हथकढ़ में देसी शराब बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से शराब को भी जप्त किया गया.
अजमेर पुलिस का नशामुक्त अभियान गंज थाना प्रभारी जयसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव अजय सर बुरा जो नागफनी क्षेत्र में देर रात दबिश दी गई. जहां अजयसर से खेमराम , बोराज गांव से मिट्ठू को देसी शराब बेचता. नागपुरी क्षेत्र से रवि शर्मा नामक तस्कर को हथकढ़ शराब के साथ दबोचा. जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं : कोटाः बदमाशों ने चाकूबाजी कर दंपत्ति को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त तस्कर रात्रि 8 बजे बाद शराब के ठेके बंद होने के बाद भी मुंह मांगी दर से अवैध तरीके से शराब बेचने का कार्य कर रहे थे. वहीं पूर्व में भी उन्हें दबोचने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन यह आरोपी गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गए. जिसके चलते पुलिस की पकड़ से सभी आरोपी दूर रहे. उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है.
नाबालिक के साथ अश्लील हरकतें करने वाला आरोपी गिरफ्तार नाबालिक के साथ अश्लील हरकतें करने वाला युवक गिरफ्तार:
अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. रामगढ़ थाने में तैनात ड्यूटी ऑफिसर भरत सिंह ने जानकारी देते बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही पड़ोस में रहने वाले सुखदेव सिंह ने अश्लील हरकत कर दी थी. जिसके बाद में मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पॉस्को सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब आरोपी सुखदेव सिंह को भी दबोच लिया गया है. आरोपी सुखदेव सिंह को न्यायालय में पेश किया जाएगा.