अजमेर (किशनगढ़).भंवर सिनोदिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलराम जाट धौलपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. इस पूरी साजिश का मुख्य सूत्रधार उसे माना जा रहा है. बलवाराम के इशारे पर ही हरमाड़ा सरपंच पुत्र भागचंद चोटिया को सरेआम बाजार में गोली मारकर हत्या की गई थी.
हत्याकांड की मुख्य वजह भागचंद चोटिया का बढ़ता राजनीतिक और आर्थिक रुतबा व प्रसिद्धि बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गए थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. मामले में धौलपुर जेल से बंद बलवाराम जाट को जिला पुलिस पूछताछ के लिए जल्द अजमेर लेकर आएगी. पकड़े गए आरोपी हीरालाल, रामदयाल और देवाराम से पुलिस पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त हथियार और फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि धौलपुर जेल में बंद बलवाराम जाट मोबाइल फोन के जरिए इन आरोपों से लगातार संपर्क में था.
यह भी पढ़ें:जरा सुनो हुजूर! दबंगों के सताए हम पलायन को मजबूर...
क्या है मामला?
हरमाड़ा निवासी भागचंद चोटिया पुत्र स्वर्गीय भंवरलाल चोटिया प्रोपर्टी सहित अन्य काम करता था. उसकी प्रतिदिन बालाजी के मंदिर के पास बैठक थी. रोजाना की तरह शाम 4 बजे वह परिचितों से बैठक कर अपने घर जाने के लिए शंकर चाय की दुकान के बाहर खड़ी कार की तरफ बढ़ा ही था कि घात लगाए हमलावरों ने चोटिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने चोटिया पर बिल्कुल नजदीक से जाकर फायर किया, जिससे उसे संभलने का मौका नहीं मिला और गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चोटिया के शरीर के हिस्सों में तीन गोलियां लगीं. हमले के बाद तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए.