अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर में पहला रोजा इफ्तारी के मौके पर लॉकडाउन के बीच घर से बाहर नहीं आ कर घरों में ही रह कर मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हुए और पहला रोजा खोलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉकडाउन किया गया है, उसकी पालना करते हुए सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोजा इफ्तारी के मौके पर घरों में ही रहकर पहला रोजा खोला है.
रहमतों का महीना कहा जाने वाला रमजान शुरू हो चुका हैं, जहां लोग अल्लाह से इबादत करते हैं, वहीं दुआओं में बैठकर दिन भर भूखे प्यासे रहकर शाम को रोजा इफ्तारी करते हैं, लेकिन देश में जिस तरह के हालात इस समय चल रहे हैं उसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही थी कि घरों में ही रह कर तरावीह की नमाज अदा करें और किसी तरह का समूह आयोजन में भाग ना लेकर घरों में ही इबादत करते हुए रोजा खोला.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार