अजमेर.जिले के शास्त्री नगर पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध गणेशगढ़ मंदिर में चोर दिन दहाड़े वारदात करने में विफल रहे. मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश तब की गई, जब पुजारी राजेश गिरी किसी काम से मंदिर से नीचे आए थे. वापस लौटने पर मंदिर के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने वारदात के लिए भरसक प्रयास किया. लेकिन, मन्दिर में मौजूद दान-पात्र के ताले चोर नहीं तोड़ पाए. मंदिर के पुजारी ने क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
अजमेर में प्रसिद्ध गणेशगढ़ मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश पढ़ें:जयपुर कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई, 6 हथियार तस्कर सहित 15 बदमाश गिरफ्तार
पुजारी राजेश गिरी ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को मामले की सूचना देने साथ ही मंदिर की दोनों समितियों को भी वारदात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मंदिर में गणेश चतुर्थी के मेले के बाद पिछले साल भी चोरी हुई थी. इस बार चोर वारदात में विफल रहे हैं. अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है.
अजमेर के प्रसिद्ध गणेशगढ़ मंदिर में दान-पेटी का ताला नहीं तोड़ पाए चोर मंदिर के पुजारी ने बताया कि 9 वर्षों से मंदिर की दो समितियों के बीच विवाद चल रहा है. इस कारण दान-पेटियां भी नहीं खुली हैं. वहीं, मंदिर परिसर में तिजोरी भी है. उसे भी नहीं खोला गया है. समितियों में विवाद के कारण मंदिर का विकास नहीं हो रहा है. मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि 9 वर्ष से मंदिर का पुजारी होने पर भी उन्हें वेतन समिति की ओर से नहीं दिया जा रहा है.
अजमेर के प्रसिद्ध गणेशगढ़ मंदिर में दान-पेटी का ताला नहीं तोड़ पाए चोर पढ़ें:जोधपुर: हवलदार के साथ 1 लाख 45 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज
वहीं, स्थानीय निवासी किशन गिरी ने बताया कि किसी चरवाहे ने दूर से कम उम्र के दो किशोर लड़कों को मंदिर से निकलते हुए देखा था. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी मंदिर में चोरी हुई थी. बावजूद इसके समिति सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम यहां नहीं कर रही है.