अजमेर.शहर में बेलगाम चोर सूने मकान को निशाना बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं रामगंज थाना के जवाहर की नाडी क्षेत्र में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
सूने मकान में चोरी की वारदात सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल के अनुसार चंद्रवरदाई नगर प्रगति नगर जवाहर के नाली निवासी आनंद कुमार ने रिपोर्ट दी कि 5 जनवरी को पिता की तबीयत खराब होने पर वह अपने गांव चला गया थ. सुने मकान में रात के समय चोर मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए सोने की मादलिया, हार और झुमके चोरी कर फरार हो गए. वह गांव से लौटा तो मकान के ताले टूटे हुए मिले. वहीं पुलिस ने आनंद की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:सर्दी में बढ़ी चोरी की वारदातेंः दो रातों में तीन दुकानों के टूटे ताले, 75 हजार नगदी सहित माल गायब
वहीं दूसरी वारदात जवाहर किनारी प्रगति नगर निवासी जीआरपी से रिटायर जवान जगदीश प्रसाद के मकान में सामने आई है. जगदीश प्रसाद ने बताया कि रिश्तेदार की तबीयत खराब होने के कारण वह परिवार के साथ चार जनवरी को पुराने मकान शांति नगर मलुसर रोड पर गया था. पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे होने की सूचना दी. लौटने पर मकान के ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा हुआ मिला.
चोर पर्स में रखे 50 हजार रुपए की नकदी और 8 से 10 जोड़ी कपड़े की चोरी कर ले गए. चोरी हुए माल की कीमत लगभग 60 से 70 हजार की बताई जा रही है.शहर में बेलगाम चोर सूने मकान को निशाना बनाने का काम कर रहे हैं. वहीं रामगंज थाना के जवाहर की नाडी क्षेत्र में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.