राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बस में यात्री के बैग से लाखों के गहने और नगदी उड़ाई, मेड़ता से परिवार संग आ रहा था अजमेर - अजमेर बस से यात्री का बैग चोरी

अजमेर में शुक्रवार को प्राइवेट बस में अज्ञात चोरों ने यात्री के बैग से लाखों के गहने और नगदी पार कर दी. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

अजमेर बस से यात्री का बैग चोरी, Passenger bag stolen from Ajmer bus
अजमेर बस से यात्री का बैग चोरी

By

Published : Nov 20, 2020, 6:02 PM IST

अजमेर. शहर में इन-दिनों चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. शुक्रवार को चोरों ने प्राइवेट बस से मेड़ता से अजमेर आ रहे एक परिवार को बड़ी चपत लगाई. चोरों ने उनके बैग में से लाखों के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दियाा. पीड़ित को घटना का तब पता चला जब वह अजमेर उतरे और बैग चेक किया, तो उसमें सामान गायब था.

अजमेर बस से यात्री का बैग चोरी

पीड़ित शेर सिंह ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ प्राइवेट बस में मेड़ता से अजमेर आ रहे थे और उन्होंने अपना बैग ड्राइवर की सीट के पीछे रख दिया था. उसके बाद जब वह अजमेर पहुंचे और अपना बैग चेक किया तो उसमें रखी ज्वैलरी और नगदी नहीं मिली. इसके बाद वह एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस भी पहुंची.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को लेकर निकल केंद्रीय बस स्टैंड पर पहुंच गई. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने लोक परिवहन बस सेवा के ड्राइवर और कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ की है, लेकिन अभी तक चोरी का पता नहीं लग पाया है.

पढे़ेंःलव जिहादः राष्ट्र को विभाजित करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का शब्द मात्र है- सीएम गहलोत

पीड़ित शेर सिंह ने कहा कि वह गोटन से रवाना हुआ था. जहां उसने दो बसों को बदलने के बाद लोक परिवहन की बस में मेड़ता से सवार हुआ. जिसके बाद वह अजमेर में उतरा तो उसका बैग फटा हुआ था. जब उसने बैक के भीतर देखा तो उसमें से सोने की ज्वेलरी और नकदी गायब मिली. शेर सिंह ने कहा कि लगभग 10 तोला सोना और नकदी इसमें मौजूद थी. शेर सिंह ने चोरी लगभग दो से ढाई लाख रुपए की बताई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details