अजमेर. शहर में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बार बदमाशों ने शहर के बीचों बीच स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी मंडी में चोरी की वारदात अंजाम दी. चोरों ने दुकान पर धावा बोलकर नकदी और अन्य माल चुरा लिया.
घटना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है. पुरानी मंडी स्थित ओसवाल कार्ड्स की दुकान पर अलसुबह चोरों ने शटर ऊंचा करके गल्ले को तोड़ दिया. इसके बाद गले में रखी नकदी और अन्य सामान चुरा लिया. दुकान संचालक ज्ञान चंद सुराणा ने बताया कि दुकान के ऊपर ही उनका मकान है, वह ऊपर सो रहे थे. अलसुबह चौकीदार ने उन्हें आवाज देकर उठाया और कहा कि दुकान का शटर ऊंचा है. जब आकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और गल्ला टूटा हुआ था.