राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा, चुरा ले गए चांदी के छत्र

अजमेर के आदर्श नगर स्थित बडलिया जय भवानी मंदिर से शनिवार को चोर 3 चांदी के छत्र चुराकर ले गए. जिस पर मंदिर के पुजारी ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

Ajmer news rajastham news
अजमेर में मंदिर से चांदी के छत्र चुरा ले गए चोर

By

Published : Aug 30, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 6:42 PM IST

अजमेर.शहर के आदर्श नगर स्थित बडलिया जय भवानी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. मंदिर से चोर 3 चांदी के छत्र चुराकररफूचक्कर हो गए. जिसके बाद मंदिर के पुजारी कर्मवीर सिंह रावत ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मंदिर के पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ समय पहले भक्तों ने माताजी के मंदिर में छत्र चढ़ाए गए थे. जिनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए के करीब थी. शनिवार रात को चोर इन्हीं छत्रों को चुरा के ले गए हैं. साथ ही पुजारी ने कहा कि, जिन लोगों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है, उन लोगों में गांव का भी कोई व्यक्ति शामिल है.

अजमेर में मंदिर से चांदी के छत्र चुरा ले गए चोर

ये भी पढ़ेंःकोरोना काल में बिजली के बिलों में लगातार वृद्धि लोगों को और परेशान कर रही है : अनिता भदेल

बता दें कि, इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. सूने मकानों के अलावा चोर अब मंदिरों पर भी धावा बोल रहे हैं. शनिवार को भी शास्त्री नगर, गणेशगढ़ और आदर्श नगर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया था. ऐसे में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इन सभी चोरियों के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Aug 30, 2020, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details