राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में चोरों ने एक घर से 2 लाख का सामान किया चोरी, जांच में जुटी पुलिस - अजमेर में चोरों ने घर से चुराए सोना चांदी

अजमेर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है. जहां चोरों ने प्रताप यादव के घर का ताला तोड़कर करीब डेढ़ से 2 लाख रुपये का सामान चोरी किया है. फिलहाल गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

अजमेर में चोरों ने घर से चुराए सोना चांदी, Thieves steal gold and silver from home in Ajmer
अजमेर में चोरों ने घर से चुराए सोना चांदी

By

Published : Mar 1, 2021, 10:32 PM IST

अजमेर. शहर के गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फायसागर रोड गोटा कॉलोनी भाटी की डांग निवासी प्रताप यादव के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित प्रताप यादव ने बताया कि वह गोटा कॉलोनी भाटी की डांग स्थित घर में रहते हैं, लेकिन पिछले 2 महीने से गंज स्थित अपने पुराने घर में निवास कर रहे हैं.

अजमेर में चोरों ने घर से चुराए सोना चांदी

इस दौरान वह आधा अधूरा सामान लेकर अपने पुराने घर में शिफ्ट हुए, जबकि उनका बाकी का सामान फायसागर रोड स्थित घर पर ही था. 21 तारीख को उनकी पत्नी और बेटा जब उनके नए घर पर गए तब तक सब कुछ सुरक्षित था, लेकिन कल जब उनकी पत्नी अनाज लेने के लिए फायसागर रोड स्थित उनके घर पर गई, तब उन्हें चोरी का पता चला. घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ें-मंत्रियों और विधायकगणों का कोराना काल में रोका गया वेतन जल्द मिलेगा, राज्य के वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

चोरों ने अलमारी के लॉकर भी तोड़ दिए थे. उन्होंने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है. यादव के मुताबिक चोरों ने उनके घर से करीब डेढ़ से 2 लाख रुपये का सामान चोरी किया है. जिसमें 200 ग्राम चांदी का कटोरा, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, 5 जोड़ी चुटकी, 4 जोड़ी सूट, उनकी पत्नी की 25 से 30 साड़ियां, नए रजाई गद्दे, पलंग, बॉक्स और 20 हजार रुपये नगद शामिल है. फिलहाल गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

जलदाय विभाग ने काटे अवैध पानी कनेक्शन

अजमेर के नसीराबाद में जलदाय विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र से पानी की राइजिंग पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन हटाए गए. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ग्रामीण उपखंड के कनिष्ठ अभियंता बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण उपखंड नसीराबाद के अधीन विभिन्न जल योजनाओं पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ग्रामीण खंड के सहायक अभियंता के निर्देश पर अवैध कनेक्शन हटाने की कार्रवाई विभाग की ओर से की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details