अजमेर.शहर में लगातार चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने सूने मकान को निशाना ही नहीं बनाया, बल्कि मकान मालिक मकान में सोते रहे और चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. यह सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है, लेकिन पूरा परिवार छत पर सो रहा था और चोर नीचे से सामान चोरी कर रहा था.
मकान मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीभाऊ उपाध्याय क्षेत्र में उनका मकान बना हुआ है, जहां चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लगभग नकदी और ज्वेलरी सहित 50 हजार की चोरी बताई जा रही है. मकान मालिक कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भनक तक नहीं लगी और चोर नीचे से ताला तोड़कर अलमारी में से सामान निकाल कर रफूचक्कर हो गए.