अजमेर.शहर में चोरी की वारदातें थम नहीं रहीं. चोर लगातार सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी के वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन जिला पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकामयाब हो रही है. वहीं, आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों मे आक्रोश की स्थिती है.
चोरों ने उड़ाये साढ़े तीन लाख का माल जानकारी के मुताबिक अजमेर के फाय सागर रोड स्थित प्रेम नगर में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर गए. पीड़ित शीतल प्रसाद ने बताया कि चोर उसके मकान का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात व चांदी के सिक्कें चुरा कर ले गए.
पढ़ें:अजमेर के नए आईजी हवा सिंह घुमरिया ने संभाला पदभार
खंडेलवाल ने बताया कि 22 फरवरी को रिश्तेदार की मृत्यु होने पर वह परिवार के साथ इंदौर गए थे. जब वह अजमेर लौटे तो अपने मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद मकान के अंदर जाकर देखा तो घर की अलमारी में रखा कीमती सामान नहीं मिला और तिजोरी टूटी हुई मिली.
पीड़ित के अनुसार चोरी किए गए माल की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने गंज थाने में की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है और चोरों की तलाश की जा रही है.