राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: चोरों ने कपड़े के शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कपड़े चुराए, पूरी वारदात CCTV में कैद - कपड़े के शोरूम में चोरी

अजमेर के वैशाली नगर में बधिर विद्यालय के सामने एक शोरूम का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के कपड़े चुराकर ले गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

theft in ajmer,  ajmer news
चोरों ने कपड़े के शोरूम का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कपड़े चुराए, पूरी वारदात CCTV में कैद

By

Published : Dec 25, 2020, 1:38 AM IST

अजमेर. वैशाली नगर बधिर विद्यालय के सामने कपड़े के शोरूम में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 3 लाख के कपड़े लूट कर फरार हो गए. शोरूम संचालक लोकेश कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब तीन-चार चोर शोरूम के ताले तोड़ कर अंदर आए और ग्राउंड फ्लोर के ताले तो नहीं टूटे लेकिन फर्स्ट फ्लोर के ताले तोड़कर लगभग ढाई से तीन लाख के जींस पिक्चर व अन्य कपड़े चुरा कर ले गए.

पढ़ें:बस्सी में केबल को अंडरग्राउंड करने के दौरान हादसा, मिट्टी ढहने से दो मजदूरों की मौत

चोरी की वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कृष्ण थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वही शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं. कर्फ्यू के दौरान भी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं.

नसीराबाद के झड़वासा गांव में उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई

झड़वासा गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच भंवर सिंह गौड़ की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. जिसमें उपखण्ड अधिकारी राकेश गुप्ता और तहसीलदार बुद्धि प्रकाश मीणा ने आमजन की समस्याएं सुनी और निस्तारण का निर्देश दिए. जनसुनवाई कार्यक्रम में चारागाह अतिक्रमण, मनरेगा में पूरा काम कम मजदूरी मिलने, खेल मैदान और ग्राम मोतीपुरा में वानरों का आतंक साथ ही मोतीपुरा में ही ग्रामीणों को शराब की सप्लाई से परेशान महिलाओं का मुद्दा छाया रहा.

ग्राम विकास अधिकारी भंवर लाल तिवाड़ी ने बताया कि उक्त जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी ने भूमि आवंटन, राशन कार्ड सिडिंग, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना, टीकाकरण, मनरेगा भुगतान और पेयजल पर जानकारी लेकर साथ ही उक्त समस्याओं सहित कोविड़ -19 के चलते नियमित विद्यार्थियों के लिए स्कूली शैक्षिक व्यवस्थाओं पर भी आमजन को खुलकर जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details