अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले, कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि रविवार को भी 3000 गैस सिलेंडर अजमेर को मिले हैं. इसमें 2400 गैस सिलेंडर संबंधित ठेका फॉर्म की ओर से उपलब्ध करवाए गए हैं.
जबकि 600 गैस सिलेंडर भिवाड़ी आईनॉक्स प्लांट की ओर से दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खबर से अधिक सिलेंडर की आपूर्ति अजमेर को हो रही है इसके अलावा बफर स्टॉक भी रखा जा रहा है. अजमेर जिले में ऑक्सीजन की किल्लत जैसी दूर-दूर तक कोई बात नहीं है. हमारा प्रयास है कि हर मरीज को बेहतर इलाज मिल सके. कलेक्टर राजपुरोहित ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अजमेर में कोविड 19 के उन मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कोरोना से लड़ने पर मंथन, CM गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना
मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुसार खपत भी बढ़ रही है. उसी प्रकार ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत भी हो रही है. 2700 ऑक्सीजन सिलेंडर की प्रतिदिन खपत अजमेर जिले में हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता बढ़ाने के लिए किशनगढ़ के समीप तिलोरा में एक फार्म का ऑक्सीजन टैंक एक्वायर किया है. राज्य सरकार की ओर से आवंटित की जाती है तो यहां से भी एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पाएंगे.
बता दें कि अजमेर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. जबकि 640 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल की बात की जाए तो 545 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. बता दें कि अस्पताल में अन्य जिलों से भी मरीज आकर भर्ती हो रहे हैं जिस कारण अस्पताल पर दबाव बढ़ता जा रहा है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित में एम्स की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार शरीर मे 93 ऑक्सीजन रेट से अधिक होने पर अस्पताल में भर्ती नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन करें के निर्देश हैं.