राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : लोहे के शटर को ऊंचा कर डेढ़ लाख रुपए की कीमत की शराब चुराई, मुकदमा हुआ दर्ज - 58 पेटी देसी शराब चोरी

अजमेर में मंगलवार को चोरों ने शराब की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर अपने साथ 58 पेटी देसी शराब चोरी करके ले गए. फिलहाल पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की कोशिश कर रही है जिससे आरोपियों पर नकेल कसी जा सके.

Latest hindi news of Rajasthan, Theft at a liquor store
अजमेर में शराब की दुकान पर हुई चोरी की वारदात

By

Published : Feb 9, 2021, 10:50 PM IST

अजमेर. दरगाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंदर कोट दरगाह बाय पास स्थित एक शराब की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया. चोर अपने साथ 58 पेटी देसी शराब चोरी करके ले गए. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर शटर तोड़कर दुकान भी दाखिल हुए थे और 58 पेटी देसी शराब की चोरी कर ली. इस शराब की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है.

बबलू ने बताया कि इससे पहले भी इस दुकान में 31 दिसंबर की रात चोरी हुई थी. तब भी चोर अपने साथ 12 पेटी देसी शराब चुरा कर ले गए थे. पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया. जहां दुकान में रखी 58 शराब की पेटियां उठाकर वह फरार हो गए जिस पर पीड़ित की ओर से गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें-अजमेर: केकड़ी में कांग्रेस की संपत देवी झारोटिया बनी पालिका उपाध्यक्ष

डेढ़ माह पहले भी हुई थी वारदात

पीड़ित ने बताया कि डेढ़ माह पहले भी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था. जहां एक बार फिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने की कोशिश कर रही है जिससे आरोपियों पर नकेल कसी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details