अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने रेलवे कर्मचारी के सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रेलवे कर्मचारी छुट्टी बिताकर जब घर लौटा तो क्वार्टर में से सारा सामान चोरी हो गया था. जानकारी के अनुसार चोर नगदी, कीमती सामान के साथ ही फ्रिज, गैस चूल्हा, सिलेंडर, बर्तन और अनाज की बोरियां तक उठाकर ले गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अजमेर में रेलकर्मी के क्वार्टर में चोरी साड़ी सैंडल तक हुए चोरी
पुलिस के अनुसार रामगंज रेलवे कॉलोनी निवासी लोकेश मीणा पुत्र जगदीश मीणा करौली हिंडौन से अजमेर लौटा तो सरकारी क्वार्टर के ताले टूटे देखे. जिसे देख उसके होश उड़ गए. भीतर देखने पर सारा क्वार्टर खाली मिला.
पढ़ेंः मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग
चोर क्वार्टर से सारा सामान समेट कर फरार हो गए. लोकेश मीणा ने बताया कि 21 नवंबर को वह अपने गांव हिंडौन चला गया. जब लोकेश अजमेर लौटा तो क्वार्टर खाली मिला. लोकेश ने बताया कि चोर मकान का एक-एक सामान उठाकर ले गया. यहां तक की पत्नी की साड़ी और सैंडल तक उठा कर ले गए. किचन के सामान के अलावा 2 बोरी गेहूं रजाई गद्दे कुर्सी भी शामिल है.
लगातार बढ़ रही है शहर में चोरियां
रेलवे कर्मचारी के सरकारी क्वार्टर से पहले भी चोर रामगंज थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पूर्व में भी वारदातों में चोरों ने मकान में रखा सारा सामान और अनाज तक भी ले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक रामगंज थाना पुलिस चोरी के मामलों में खुलासा नहीं कर पाई है.