राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: तीन दुकानों में चोरों का धावा, नगदी समेत सामान लेकर फरार - अजमेर पुलिस

अजमेर के अलवर गेट थान क्षेत्र में पेंट की दुकान, चाय की दुकान और एक रेस्टोरेंट में चोरी का मामला सामने आय है. जानकारी के अनुसार तीनों में कुल नकदी सहित 50 हजार से ज्यादा का सामान चोर चोरी कर भाग गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ajmer news, Theft in ajmer, ajmer police
तीन दुकानों में चोरी की वारदात

By

Published : Jun 19, 2020, 10:09 AM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन खुलने के बाद अचानक से चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. चोरों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक पेंट हार्डवेयर की दुकान और चाय की थड़ी को निशाना बनाते हुए दोनों दुकानों से लगभग 15 हजार रुपए की नकदी सहित माल उड़ा कर ले गए. जिस पर दुकान संचालक ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन दुकानों में चोरी की वारदात

वहीं, इससे पहले गुलाब बाड़ी मदार स्थित रेस्टोरेंट्स के ताले तोड़कर कीमती सामान चोर चुराकर ले गए. जहां रेस्टोरेंट संचालक द्वारा भी अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वहीं, पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के ताले टूटने की सूचना दी, जिस पर केतन दुकान पहुंचा तो दुकान का गल्ला टूटा हुआ मिला. गल्ले से लगभग 3 से 4 हजार रुपए की नकदी चोर लेकर भाग गए, जबकि 20-20 लीटर की पांच बाल्टी पेंट की चोर उठाकर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 10 हजार बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी कांग्रेसः पायलट

गुलाब बाड़ी स्थित द फूड फार्म रेस्टोरेंट के संचालक रणजीत सिंह दुआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रेस्टोरेंट का ताला तोड़कर चोर गैस सिलेंडर, कंप्यूटर प्रिंटर, बड़े बर्तन, डिस्को लाइट, गाड़ी की बैटरी और अन्य सामान चोर चोरी कर कर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 30 से 35 हजार बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जिस जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details