अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में लॉकडाउन खुलने के बाद अचानक से चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं. चोरों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक पेंट हार्डवेयर की दुकान और चाय की थड़ी को निशाना बनाते हुए दोनों दुकानों से लगभग 15 हजार रुपए की नकदी सहित माल उड़ा कर ले गए. जिस पर दुकान संचालक ने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इससे पहले गुलाब बाड़ी मदार स्थित रेस्टोरेंट्स के ताले तोड़कर कीमती सामान चोर चुराकर ले गए. जहां रेस्टोरेंट संचालक द्वारा भी अलवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. वहीं, पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के ताले टूटने की सूचना दी, जिस पर केतन दुकान पहुंचा तो दुकान का गल्ला टूटा हुआ मिला. गल्ले से लगभग 3 से 4 हजार रुपए की नकदी चोर लेकर भाग गए, जबकि 20-20 लीटर की पांच बाल्टी पेंट की चोर उठाकर ले गए, जिनकी कीमत लगभग 10 हजार बताई जा रही है.