अजमेर.राजा साइकिल चौराहे से अलवर गेट थाना क्षेत्र पर पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया. दुकान संचालक ताराचंद ने बताया कि राजा साइकल पर उसकी पान की दुकान स्थित है, जहां बीड़ी सिगरेट सहित नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है. ताराचंद की रिपोर्ट पर अलवर गेट थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संचालक ताराचंद जानकारी देते हुए बताया कि वह जब दुकान पर पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ था. जिसमें से चोर कीमती सिगरेट के पैकेट, बीड़ी और गुटखे के अलावा लगभग 5 से 6 हजार रुपए नकदी समेट कर ले गए. चोरी के सिगरेट की कीमत करीब 70 से 75 हजार बताई जा रही है. इसके अलावा नकदी और अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जहां अलवर गेट थाना पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.