अजमेर. कोरोना संकटकाल में लगे लॉकडाउन के चलते पुलिस सड़कों पर तैनात है. इसके बाद भी चोर मार्बल सिटी किशनगढ़ में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने एक फर्नीचर दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान में सेंध लगाकर हजारों का माल पार कर दिया. इस घटना ने शहर के व्यापारियों को दहशत में ला दिया है.
पढ़ें:ACB का फर्जी कर्मचारी बन रुपए ठगने वाले 2 और बदमाश गिरफ्तार, अब तक 5 पकड़े गए
जानकारी के अनुसार मार्बल सिटी किशनगढ़ के पुरानी मिल के पास फर्नीचर गोदाम को चोरों ने लॉकडाउन में निशाना बनाया. चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध लगाई और यहां रखे हजारों के सामान चुरा कर ले गए. अनलॉक होने के बाद बुधवार सुबह मालिक ने दुकान खोली तो चोरी होने का पता चला. सूचना मिलने पर मदनगंज थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया.
पुरानी मिल क्षेत्र स्थित पद्मावती फर्नीचर टाउन लॉकडाउन में बंद थी. सुबह जब दुकान खोली तो पता चला कि पीछे की तरफ दीवार में बड़ा सा छेद कर रखा है. यहां लाखों का फर्नीचर भी पड़ा था, लेकिन चोरों ने केवल यहां से इलेक्ट्रानिक सामान ही पार किया. इसमें मिक्सी जूसर,गीजर व एलईडी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.