अजमेर. शहर के दरगाह इलाके में सोमवार देर रात चोरों ने नगीना की दुकान को निशाना बनाया. बता दें कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपए का माल साफ कर गए. दुकानदार ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार दरगाह के गेट नंबर 3 के निकट लंगरखाना गली में मोहम्मद अशरद के नगीने की दुकान है. पीड़ित अशरद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात लगभग 1 बजे दुकान बंद करके घर लौटा. उन्होंने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने आए तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले. दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ मिला. दुकानदार ने बताया कि अलमारी तोड़कर चोर लगभग ढाई लाख रुपए के नगीने अंगूठियां, मालाएं और अन्य सामान चुरा लिए. वहीं कई नगीने काफी पुराने और कीमती बताए जा रहे हैं.